रायबरेली: 29 व 30 दिसंबर को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अवकाश घोषित

रायबरेली। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 29 व 30 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार यह निर्णय जिलाधिकारी रायबरेली के निर्देशानुसार लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त अवधि में सभी विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेगा।
कार्यालय आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top