उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबन पर लगाई रोक, जेल से रिहाई टली

29 दिसंबर 2025: सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर उन्हें जमानत दी गई थी। अब सेंगर जेल में ही रहेंगे। कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सेंगर को नोटिस जारी किया और चार हफ्ते में जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि मामले की खास परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट के 23 दिसंबर के फैसले पर रोक लगाई जा रही है।यह मामला 2017 के उन्नाव रेप केस से जुड़ा है, जो देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर बड़ी बहस का कारण बना था। पीड़िता और उसके परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

Scroll to Top